Rajasthan Geography PYQ की सीरीज में आप पढ़ेंगे राजस्थान भूगोल के 10 महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा में बार बार पूछे गए हैं।
Q.1 राजस्थान के उत्तर से दक्षिण तथा पूर्व से पश्चिम विस्तार में अन्तर है ?
(कनिष्ठ लिपिक अभियन्ता 18-05-2022)
(a) 41 किलोमीटर
(b) 42 किलोमीटर
(c) 40 किलोमीटर
(d) 43 किलोमीटर
(d)
Explanation :- राजस्थान भारत का सबसे बड़ा (क्षेत्रफल की दृष्टि से) राज्य है। राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 342,239.74 वर्ग किमी. है। इसका उत्तर से दक्षिण का विस्तार 826 किमी. तथा पूर्व से पश्चिम का विस्तार 869 किमी. है। अतः दोनों का अन्तर 43 किमी. है।
Q.2 राजस्थान में कुल वन क्षेत्र है ?
(RPSC-2011)
(a) 32,488 वर्ग कि.मी.
(b) 32, 701 वर्ग कि.मी.
(c) 30,640 वर्ग कि.मी.
(d) 36,225 वर्ग कि.मी.
(b)
Explanation :- भारतीय वन सर्वोक्षण-राज्य वन रिपोर्ट 2021 (ISFR- 2021) के अनुसार राजस्थान में लगभग 32,863 वर्ग किलोमीटर का वन क्षेत्र (RFA) दर्ज किया गया है। यह वन क्षेत्र राज्य के भौगोलिक क्षेत्र का 9.60 प्रतिशत और भारत के वन क्षेत्र का लगभग 4.23 प्रतिशत भाग शामिल है|
Q.3 निम्नलिखित में से राजस्थान के किस जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा सबसे छोटी है ?
(कनिष्ठ अनुदेशक कार्यशाला गणना एवं विज्ञान – 2018, RPSC-2020)
(a) जैसलमेर
(b) बीकानेर
(c) बाड़मेर
(d) गंगानगर
(b)
Explanation :- राजस्थान भारत के पश्चिम में स्थित राज्य है। इसकी सीमा पाकिस्तान से लगती है। राजस्थान का बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और गंगानगर जिला पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाते है। इसमें बीकानेर की सीमा (168 कि.मी.) सबसे कम अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाती है। सबसे अधिक जैसलमेर (464 कि.मी.) की सीमा बनाती है।
Q.4 ‘भारत के मरूस्थलीकरण एवं भूअवनयन एटलस (इसरो-2007)’ के अनुसार राजस्थान में मरूस्थलीकरण से प्रभावित क्षेत्र है ?
(RPSC-2017)
(a) 70%
(b) 67%
(c) 65%
(d) 59%
(b)
Explanation :- भारत के मरूस्थलीकरण एवं भूअवनयन एटलस (इसरो-2007) के अनुसार राजस्थान में मरूस्थलीकरण से प्रभावित क्षेत्र 67 प्रतिशत है। राजस्थान में मरूस्थल का विस्तार जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चुरू, जोधपुर, नागौर, पाली एवं जालौर आदि जिलो में है।
Q.5 निम्न में से जिस जिले की सीमा गुजरात से स्पर्श नहीं करती है, वह है ?
(RPSC-2017)
(a) प्रतापगढ़
(b) जालोर
(c) बाड़मेर
(d) डूंगरपुर
(a)
Explanation :- राजस्थान के छः जिलों (बाड़मेर जालौर, सिरोही उदयपुर, डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा) की सीमा गुजरात से लगती है। प्रतापगढ़ की सीमा मध्य प्रदेश से लगती है।
Q.6 ‘भोराट पठार’ जिसके मध्य स्थित है, वह है ?
(RPSC-2017)
(a) अचलगढ़ एवं तारागढ़
(b) गोगुन्दा एवं बैराठ
(c) कुम्भलगढ़ एवं गोगुन्दा
(d) जरगा एवं अचलगढ़
(c)
Explanation :- भोराट का पठार उदयपुर के उत्तर-पश्चिम में गोगुन्दा व कुंभलगढ़ के बीच स्थित है। उड्यिा पठार राजस्थान का सबसे ऊँचा पठार है, जो गुरू शिखर से नीचे स्थित है।
Q.7 1800 ईस्वी में किस विद्वान ने प्रथम बार वर्तमान राजस्थान क्षेत्र के लिए राजपूताना नाम का उपयोग किया?
(Head Cleark Combined Exam-2018)
(a) कर्नल टॉड
(b) जार्ज थॉमस
(c) मैक्स मूलर
(d) वी. स्मिथ
(b)
Explanation :- 1800 ई. में जार्ज थॉमस ने प्रथम बार वर्तमान राजस्थान क्षेत्र के लिए राजपूताना नाम का उपयोग किया। इस तथ्य की जानकारी जार्ज थॉमस की पुस्तक ‘मिल्ट्री मेमोयर्स ऑफ मिस्टर जॉर्ज थॉमस’ (1805) से मिलती है। कर्नल जेम्स टॉड 1829 ई. लन्दन से प्रकाशित द एनाल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान (दी सेंट्रल एंड वैस्टर्न राजपूत स्टेट्स ऑफ इंडिया) में रास्थान शब्द का प्रयोग किया था।
Q.8 निम्नलिखित में से किस जिले में अन्तर्राष्ट्रीय और अन्तर्राज्यीय सीमा दोनों हैं ?
(House Keeper 2022 09.07.2022)
(a) हनुमानगढ़
(b) बाड़मेर
(c) जालौर
(d) बीकानेर
(b)
Explanation :- राजस्थान के दो ऐसे जिले हैं जिनसे अन्तर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगती है-
(1) गंगानगर पाकिस्तान व पंजाब
(2) बाड़मेर पाकिस्तान व गुजरात
Q.9 नीचे दिये गये राजस्थान के जिलों में से किसकी सीमा पाकिस्तान से नहीं लगती ?
(Prayogshala Sahayak (Geography)-30.06.2022)
(a) श्रीगंगानगर
(b) जोधपुर
(c) जैसलमेर
(d) बाड़मेर
(b)
Explanation :- राजस्थान राज्य के चार जिलों की कुल 1070 किमी. की सीमा (रेडक्लिफ लाइन) पाकिस्तान के साथ लगती है, जिसमें जोधपुर शामिल नहीं है। राजस्थान के ये चार जिले हैं-
(i ) जैसलमेर – 464 किमी.
(ii) बाड़मेर – 228 किमी.
(iii) श्रीगंगानगर – 210 किमी.
(iv) बीकानेर – 168 किमी
Q.10 क्षेत्रफल में राजस्थान का जैसलमेर जिला धौलपुर जिले से कितना बड़ा है ?
(Lab Assistant Exam Date- 13.11.2016)
(a) 15.22 गुणा
(b) 16.66 गुणा
(c) 12.66 गुणा
(d) 11.22 गुणा
(c)
Explanation :- जैसलमेर राजस्थान का सबसे बड़ा जिला तथा भारत का तीसरा सबसे बड़ा जिला है। इसका क्षेत्रफल 38,401 वर्ग किमी है। जबकि धौलपुर राजस्थान का सबसे छोटा जिला है जिसका क्षेत्रफल 3,033 वर्ग किमी है। इस प्रकार क्षेत्रफल के अनुसार जैसलमेर जिला, धौलपुर से 12.66 गुना बढ़ा है।
Covered Topics :-
Rajasthan Geography MCQ
Rajasthan Geography PYQ In Hindi
Rajasthan Geography MCQ In Hindi
Rajasthan Geography Previous Year Questions
Rajasthan Geography Important Questions With Explanation